• Mon. Dec 23rd, 2024

मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने चयनित अभ्यर्थियो को दिया नियुक्ति पत्र

BySatyameva Jayate News

Aug 13, 2024
Share

जौनपुर 13 अगस्त, 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदो के लिए कुल 533 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) का चयन किया गया था। उपरोक्त मे से जनपद जौनपुर के लिए चयनित कुल 17 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार कक्ष में समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण कल्याण श्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि मा0 मंत्री जी ने कहा कि आप लोगो के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशानुसार हुआ है। आप लोग पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से अपना कार्य सम्पादित करें, जिससे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो की सफलता शत प्रतिशत सुनिश्चिंत की जा सकें तथा जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले।
  इस अवसर पर पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के श्री सुरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) जौनपुर डा0 राजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यव्रत त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।
                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *