• Mon. Dec 23rd, 2024

शिक्षक महासंघ ने बाइक रैली निकालकर सौंपा ज्ञापनशिक्षक मांगो के न माने जाने तक जारी रहेगा संघर्ष

BySatyameva Jayate News

Aug 9, 2024
Share

जौनपुर

आज उ0 प्र0 शिक्षक महासंघ जौनपुर के बैनरतले शिक्षको के 23 सूत्रीय अपनी मांगों यथा तदर्थ शिक्षको के मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी वेतन भुगतान न करने, पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहिन शिक्षको को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षको के विनियमितिकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 को यथावत लागू करने, शिक्षको के स्थानान्तरण प्रक्रिया का सरलीकरण करने, सामूहिक बीमा को पुनः चालू करने, शिक्षको के समायोजन सम्बन्धी शासनादेश निरस्त किये जाने आदि मांगों के समर्थन में जनपद के शिक्षको द्वारा मोटर साइकिल जुलूस नगर पालिका परिषद, परिसर से कार्यालय जिलाधिकारी जौनपुर तक निकाल कर मा0 मुख्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया।
शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ल व संयोजक संतोष सिंह व जिलामंत्री रमाशंकर पाठक, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार श्रीवास्तव व अन्य शिक्षको द्वारा ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को प्राप्त कराया गया। जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल तथा संयोजक संतोष सिंह द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी से अपील की गयी कि शिक्षक समस्याओं का गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने कष्ट करें। अन्यथा की स्थिति प्रदेश का समस्त शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी उ0 प्र0 सरकार की होगी।
मोटर साइकिल जुलूस में रविचन्द यादव, रमाशंकर पाठक, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह, शिवेन्द्र सिंह रानू, अनुज मिश्र, राजेश कुमार यादव, जयदेव पाण्डेय, बिरेन्द्र सिंह, लालसाहब यादव, रामदुलार यादव, अनिलदीप चौधरी, सुधीर सिंह, विष्णु तिवारी, दीपक सिंह, पवन सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सोम कुमार वर्मा, विनय शुक्ला, रबिश सिंह सहित प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों ने सैकड़ों की संख्या में सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *