• Mon. Dec 23rd, 2024

एक लाख के ईनामी बदमाश की गोली से सब इंस्पेक्टर विवेक तिवारी घायल हाथ में लगी गोली जवाबी फायरिंग में ईनामी बदमाश हुआ ढेर

BySatyameva Jayate News

Jun 5, 2024
Share

जौनपुर

थाना खेतासराय, सरपतहां, बक्सा, बदलापुर, स्वाट, स्पेशल स्वाट व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय दुर्दान्त एवं आतंक का पर्याय एक लाख का इनामिया अपराधी ढेर, कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद

डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री बृजेश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज , अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना खेतासराय, स्वाट, स्पेशल स्वाट, सर्विलांस व अन्य थाने की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय दुर्दान्त एक लाख रुपये के पुरस्कार घोषित आतंक का पर्याय बन चुके अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र प्रेमनरायण सिंह निवासी नेवादा ईश्वरी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर घायल, अस्पताल में मृत घोषित।
दिनांक-04/05.06.2024 की रात्रि थाना क्षेत्र खेतासराय सोंगर से आगे पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल वाहन को रोका गया परन्तु मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग कर सोंगर की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा सोंगर पुलिया के पास अभियुक्तों को घेर लिया गया तथा आत्म समर्पण हेतु कहने पर अपराधी द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायरिंग किया गया, जिसमें उ0नि0 विवेक तिवारी के हाथ में गोली लगी । जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलायी गयी गोली एक अपराधी को लगी, जिससे वह घायल हो गया तथा एक साथी अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। घायल अपराधी को पुलिस टीम द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसकी पहचान प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र प्रेमनरायन सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के रुप में हुई। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-127/24 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0-128/24 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 129/24 धारा 411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह जिसके विरूद्ध जनपद जौनपुर व प्रदेश के अन्य जनपदो में हत्या व लूट जैसे जघन्य 37 अपराधिक मामलो दर्ज है।
अभियुक्त का नाम पता-
1.प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र प्रेमनरायन सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.दो पिस्टल 09 M.M. व तीन मैग्जीन,16 जिन्दा कारतूस .9 M.M., 03 खोखा कारतूस 09 M.M।
2.एक मोटर साइकल सुपर स्प्लेन्डर बिना नम्बर प्लेट।
3.एक बैग मेहरून कलर का
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-270/07 धारा-392/411 भादवि थाना-बरदह जनपद आजमगढ।
2.मु0अ0सं0Nil/08 धारा-392 भादवि थाना-बरदह जनपद आजमगढ।
3.मु0अ0सं0-216/08 धारा-307 भादवि थाना-बरदह जनपद आजमगढ।
4.मु0अ0सं0-283/08 धारा-307 भादवि थाना-बरदह जनपद आजमगढ।
5.मु0अ0सं0-312/08 धारा-394/397/364/302/201/34 भादवि थाना खिलवाले जनपद मुम्बई।
6.मु0अ0सं0-329/08 धारा-392/411 भादवि थाना-बरदह जनपद आजमगढ।
7.मु0अ0सं0-1048/08 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-1049/08 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना-लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
9.मु0अ0सं0-429/2011 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना-कप्तानगंज जनपद आजमगढ।
10.मु0अ0सं0-102/12 धारा-395 भादवि थाना-आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।
11.मु0अ0सं0-287/12 धारा-394/411/120 भादवि थाना- सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
12.मु0अ0सं0-341/12 धारा-307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना-सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
13.मु0अ0सं0-342/12 धारा-3/25आर्म्स एक्ट थाना-सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
14.मु0अ0सं0-372/12 धारा-302/120बी भादवि थाना-सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
15.मु0अ0सं0-403/12 धारा-394/411 भादवि थाना-रूधौली जनपद अयोध्याय।
16.मु0अ0सं0-470/12 धारा-379 भादवि थाना-रूधौली जनपद अयोध्याय।
17.मु0अ0सं0-598/12 धारा-302/120बी भादवि थाना-सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
18.मु0अ0सं0-NIL/14 धारा-41/411 भादवि थाना-लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
19.मु0अ0सं0-995/14 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना- लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
20.मु0अ0सं0-996/14 धारा-419/420/467/468/471 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
21.मु0अ0सं0-45/15 धारा-307 भादवि अहरौला जनपद आजमगढ।
22.मु0अ0सं0-23/16 धारा-174ए भादवि थाना-अहरौला आजमगढ।
23.मु0अ0सं0-348/17 धारा-392/411 भादवि थाना-महराजगंज जनपद जौनपुर।
24.मु0अ0सं0-550/17 धारा-392 भादवि थाना-मछलीशहर जनपदजौनपुर।
25.मु0अ0सं0-1371/17 धारा-394 भादवि थाना-लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
26.मु0अ0सं0-1903/17 धारा-392/411 भादवि थाना-लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
27.मु0अ0सं0-2294/17 धारा-174ए भादवि थाना-लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
28.मु0अ0सं0-170/18 धारा-174ए भादवि थाना-मछलीशहर जनपद जौनपुर।
29.मु0अ0सं0-177/19 धारा-392/302 भादवि थाना-कप्तानगंज जनपद आजमगढ।
30.मु0अ0सं0-172/19 धारा-395 भादवि थाना-कप्तानगंज जनपद आजमगढ।
31.मु0अ0सं0-205/19 धारा-302/120बी भादवि थाना-सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
32.मु0अ0सं0-406/19 धारा-174ए भादवि थाना-सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
33.मु0अ0सं0-30/20 धारा-395/397 भादवि थाना- बरदहआजमगढ।
34.मु0अ0सं0-42/20 धारा-3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना- सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
35.मु0अ0सं0-46/20 धारा-174ए भादवि थाना-कप्तानगंज जनपद आजमगढ।
36.मु0अ0सं0-204/20 धारा-174ए भादवि थाना-बरदह जनपद आजमगढ।
37.मु0अ0सं0-85/21 धारा-174ए भादवि थाना-कप्तानगंज जनपद आजमगढ।
38.मु0अ0सं0-87/21 धारा-174ए भादवि थाना-कप्तानगंज जनपदआजमगढ।
39.मु0अ0सं0-127/24 धारा-307 भादवि थाना-खेतासराय जनपद जौनपुर।
40.मु0अ0सं0-128/24 धारा-3/5/25 आर्म्से एक्ट थाना-खेतासराय जनपद जौनपुर।
41.मु0अ0सं0-129/24 धारा-411/413 भादवि थाना-खेतासराय जनपद जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *