जौनपुर
आज दिनांक 03-05-2024 को समय 15:32 बजे जनपद जौनपुर में ग्राम जुडऊपुर थाना मछलीशहर अंतर्गत थाना मछलीशहर से घास-फूस के छप्पर से बने गौशाला में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही अस्थाई फायर स्टेशन मछलीशहर (सीजन ड्यूटी) जौनपुर से तत्काल घटनास्थल के लिए गाडी प्रस्थान हुई तथा आग की भयावहता के दृष्टिगत शीघ्र अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि आग तेजी से जल रही है त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को MFE से पंपिंग करके आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, अग्निकांड में 03 गाय जलकर मर गई थी व 01 गाय का बच्चा (बछिया)बच गया। समस्त स्टाफ द्वारा लगभग डेढ़ घंटे कठिन परिश्रम व अथक प्रयास करके आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया एवं आवश्यक कार्यवाई उचित दिशा निर्देश देकर फायर यूनिट वापस आकर फायर स्टेशन उपस्थित हुई।