आज जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स स्कूल में एक महत्वपूर्ण विषय पर सेमिनार किया गया सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सेमिनार जिसमें जौनपुर की वरिष्ठ आशीर्वाद हॉस्पिटल की आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंजु कनौजिया जौनपुर आब्स संगठन द्वारा किया गया इस सेमिनार में मुख्य उद्देश्य युवा जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ सावधानी बढ़ाना सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके खिलाफ जागरूकता का यह प्रमुख अभियान है यह सेमिनार छात्रों को सर्वाइकल के लक्षण कारण और बचाव के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया इस सेमिनार में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक बढ़ाने के लिए शैक्षणिक प्रस्तुतियां दी और छात्रों के सवालों का समाधान किया छात्र भी अपने अनुभव को साझा करने और अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान प्राप्त किया यह सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस सेंट पैट्रिक स्कूल में युवा जनों को स्वस्थ और जीवन शैली के महत्व के प्रति जागरूक करने का बहुत अच्छा माध्यम बना साथ में साथ ही में छात्रों को मेंसूरज हाइजीनिक के बारे में जानकारी दी गई इसमें जौनपुर आब्स गाएनी संगठन के अन्य डॉक्टर डॉक्टर शिल्पी सिंह व डॉक्टर दीप शिखा सिंह की उपस्थिति थी

