जौनपुर । सिरकोनी क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा पर बुधवार की शाम को टोल कर्मचारियों की गंडई उस समय देखने को मिली। जब टोल प्लाजा से 100 से 200 मिटर की दूरी पर स्थित हौज गांव निवासी एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से टोल प्लाजा से 100 मिटर दूर पर उसके गांव में जाने के लिए एक खड़ंजा है। वह व्यक्ति अपने घर जा रहा था। कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने दबंगई दिखाते हुए उस व्यक्ति को रोक लिया,जब वह बताया कि हमारा घर 100 मीटर बगल में है। तो उस समय उसके वाहन में परिवार की महिलाएं भी बैठी थी, महिलाओं से भी कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए उस व्यक्ति को जमकर मारापीटा । इस प्रकार की सूचना जब ग्रामीणों को हुआ तो आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर पहुंच कर पूछना चाहा फिर टोल प्लाजा के लोग ग्रामीणों से बद्दतमीजी करने लगे। इतने में आक्रोशित ग्रामीणों ने कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर मार पीट के साथ तोड़ फोड़ किया। इस प्रकार की घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।



