• Mon. Dec 23rd, 2024

जौनपुर सतहरिया औधोगिक क्षेत्र में उद्यमी एवम कामगारों के लिए एक मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया

BySatyameva Jayate News

Apr 22, 2024
Share

चुनावी कार्यशाला में सबसे पहले लोगो को मतदाता बनने की विधि से अवगत कराया गया । वोटर कार्ड एवम वोटरलिस्ट के महत्व को बताया गया। किस प्रकार नया वोट बनवाया जा सकता है, बूथ परिवर्तन कराया जा सकता है एवम नाम कटवाया का सकता है। आयोग द्वारा टेकोलॉजी माध्यम का प्रयोग कर विभिन्न एप को इस चुनाव में प्रयोग हेतु जारी किया गया है। cVIGIL एप के माध्यम से आचार संहिता के उलंघन की शिकायत की जा सकती है। वोटर हेल्पलाइन एप से अपना नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म ६ भर कर 26 मई तक किया जा सकता है। सुविधा एप के माध्यम से कैंडिडेट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर अनुमति प्राप्त की जा सकती है। एरिया डोमिनेशन के विषय में बिस्तार से लोगो को बताया गया जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में ऐसे वातावरण का निर्माण करना है जिससे लोग निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में अपनात दे सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डेप्युटी कमिश्नर जिला उद्योग केंद्र ने कहा की आयोग के निर्देश क्रम में मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार से पहल कर मतदान प्रतिशत बड़ाने हेतु स्वीप के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है वह प्रशंसनीय है और हमे मिल कर जिला जौनपुर का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है। डेप्युटी कलेक्टर प्राजक्ता त्रिपाठी ने महिला मतदाता से बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया साथ ही मतदाता शपथ भी दिलवाई। आज के मतदाता जागरूकता महोत्सव का मुख्य आकर्षण सेल्फिफिकेट रहा यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट है जो की सेल्फी / फोटो खींचने वाले व्यक्ति का मतदाता शपथ पड़ने के बाद फोटोयुक्त बनता है। सबसे पहले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश ने मतदाता शपथ ली एवम उनका सेल्फियफिकेट जारी हुआ जिसको शपथ दिलाने वाली मजिस्ट्रेट प्राजक्ता त्रिपाठी द्वारा उन्हें प्रदान किया गया।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पेप्सी की इकाई प्रमुख प्रेरणा कपूर द्वारा धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *