• Tue. Dec 24th, 2024

बारात में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मृत्यु कारित करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

BySatyameva Jayate News

Mar 7, 2024
Share

बहराइच। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के निर्देशन में व0उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा मय मय हमराही पुलिस बल द्वारा दिनांक 05.03.2024 को थाना स्थानीय के ग्राम रामनगर दा0 बसन्तपुर ऊदल में बेचन आर्या के घर आयी बारात में दो पक्षो में मारपीट होने व मारपीट में घायल व्यक्ति सोनू आर्या पुत्र बांके लाल निवासी बलदीवसिंहपुरवा थाना रामगाँव बहराइच के सिर में गम्भीर चोटे लगने के कारण मृत्यु हो जाने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 114/2024 धारा 147/148/304/308/323/504/506 IPC व 3(2)(V) SC/ST Act जिसकी विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय द्वारा की जा रही है क्षेत्राधिकारी नानपारा द्वारा नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में थाना रूपईडीहा पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा एक टीम व0उ0नि0 अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा व उ0नि0 संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में गठित किया गया । उक्त गठित टीम द्वारा आज दिनांक 07.03.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्तगण 01. जितेन्द्र वर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र ओंमकार वर्मा निवासी रामनगर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 02. अरविन्द उर्फ मटरू पुत्र रमेश निवासी लक्ष्मणपुर दा0 सलारपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 03. चन्द्रप्रकाश वर्मा उर्फ डब्लू पुत्र राम बहोरे वर्मा निवासी रामनगर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच 04. ओमकार पुत्र राम बहोरे वर्मा निवासी रामनगर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को भवनियापुर पुलिया से समय 08.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रैक्टर की लोहे की पटिया व 03 अदद बांस के डण्डो को जो अभियुक्तगण ने रामनगर में बाग के पीछे पुआल में छिपाये थे जिससे अभियुक्तगण ने घटना को अंजाम दिया था को बरामद किया गया । तत्पश्चात अभियुक्तगण को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर पेशी हेतु संबंधित न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।

अभियुक्तगण का नाम व पता

  1. जितेन्द्र वर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र ओंमकार वर्मा निवासी रामनगर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
  2. अरविन्द उर्फ मटरू पुत्र रमेश निवासी लक्ष्मणपुर दा0 सलारपुर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
  3. चन्द्रप्रकाश वर्मा उर्फ डब्लू पुत्र राम बहोरे वर्मा निवासी रामनगर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
  4. ओमकार पुत्र राम बहोरे वर्मा निवासी रामनगर थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का नाम

  1. व0उ0नि0 अनिल कुमार यादव
  2. उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा चौकी इंचार्ज बाबागंज
  3. उ0नि0 संतोष कुमार यादव
  4. हे0का0 मुलायम यादव
  5. हे0का0 अवधेश यादव
  6. हे0का0 नरेन्द्र गुप्ता
  7. का0 भरत यादव
  8. का0 मनोज कुमार
  9. का0 अनुज कुमार
    थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *