• Tue. Oct 28th, 2025

    एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी दिनांक 04 व 05 मार्च, 2024 का हुआ शुभारम्भ

    BySatyameva Jayate News

    Mar 4, 2024
    Share

    जौनपुर एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/सेमिनार/मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सविस्तार चर्चा की गयी। किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ‘‘प्रथम आवक प्रथम पावक’’ के आधार पर उद्यान विभाग से सम्पर्क करके लाभ लेने हेतु कहा गया। उन्होने कहा कि कृषक जैविक खेती अपनाकर अपने आय का सृजन करें।
     मा0 विधायक जी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 20 बी.एच.पी. तक का टै्रक्टर किसान राजनाथ यादव, सरोज कुमार, तथा रामसजीवन यादव, कृष्णकान्त सिंह पावर ट्रिलर 8 बी.एच.पी. से अधिक हेतु चाबी 01 किसान जवाहर लाल मौर्य को दिया गया।
    प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत तीन उद्यमियों क्रमशः हजारी लाल, महेश कुमार मौर्य, नीलम देवी को मशरूम, राईस मिल व फ्लोर मिल उद्योग लगाने हेतु धनराशि का चेक वितरण किया गया।
    मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को तकनीकों को समझने व अपने प्रक्षेत्र पर तकनीकों का प्रसार करने के बारे में बताया गया तथा महिलाओ को उत्साहवर्धन करते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु कहा गया।
    मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माणधीन मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेन्स हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया गया।
    उपनिदेशक, उद्यान वाराणसी मण्डल जयकरण सिंह जी द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में सविस्तार से प्रकाश डाला तथा जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना से सम्बन्धित कृषकों को सब्जी की खेती, मसाला की खेती, पुष्प की खेती, पान की खेती व परियोजना आधारित कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ किसानों तक कैसे पहुंचे पर सविस्तार से चर्चा की तथा जनपद में पाली हाउस लगाने का आवाहन किया गयां।
    कृषि विज्ञान केन्द्र, अमहित के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. आर.के. सिंह द्वारा किसानों को सब्जी की खेती में अपार सम्भावनाएं बताते हुए हमारा देश सब्जी और फलां की खेती में द्वितीय स्थान पर है इसको हम कैसे प्रथम स्थान पर लाएं इसकी जानकारी किसानों को दी।
    कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्शा के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसानों को समूह में खेती करने से अत्यधिक लाभ होगा तथा बाजार किसानों के घर तक पहुंचेगा जिससे किसान की आय दुगुनी होगी। कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्शा के उद्यान वैज्ञानिक डा राजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आम के फसल में बौर का समय है, इसकी सुरक्षा हेतु टिप्स दिए ।
    इस कार्यक्रम के अन्त में पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह राणा व देवराज पाण्डेय जी द्वारा किसानों एवं वैज्ञानिकों के कार्यों की सराहना की एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराए जाने की सलाह दी।
    कार्यक्रम का मंच संचालन फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. रूपेश सिंह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार ज्ञापन कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर द्वारा किया गया।
                     

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed