जौनपुर
थाना बदलापुर में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका लाइब प्रसारण भी किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आठ मेडिकल कक्ष ( थाना बदलापुर, थाना सिकरारा, थाना पवारा, थाना खुटहन, थाना सुजानगंज, थाना बरसठी, थाना मछलीशहर, थाना मीरगंज ) व एक साइबर थाना पुलिस लाइन के शिलापट्ट का शिलान्यास तथा उद्बोधन किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमति सीमा द्विवेदी, चेयरमैन बदलापुर श्रीमति सीमा सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधिकारीगण व क्षेत्र की संभ्रांत जनता उपस्थित रही