जौनपुर
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन मे थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी उ0नि0 रामजी सैनी मय हमराह द्वारा चेकिंग बैंक ,वाहन ,संदिग्ध व्यक्ति चेक कर वापस आ रहे थे कि रामपुर बरसठी तिराहे पर दो व्यक्ति खड़े मिले जो हम पुलिस वालो को देखकर शक पका कर मुख्य मार्ग के तरफ भागने का प्रयास किये कि शक होने पर हम पुलिस वाले वाहनो से उतर कर घेर कर तिराहा पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम कमलेश सिंह पुत्र स्व0 राजा राम सिंह ग्राम विसेनपुर (परानीपुर) थाना मेजा जनपद प्रयागराज बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो पहने हुए जाकेट के दाहिने जेब से प्लास्टिक के पन्नी मे 31 ग्राम स्मैक बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चन्द्रकान्त पुत्र शोभनाथ ग्राम मोनाई थाना माण्डा जनपद प्रयागराज बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो पहने हुए जाकेट के बाये जेब से प्लास्टिक के पन्नी मे 25 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्तगण उपरोक्त नियमानुसार पुलिस हिरासत मे लिया गया और फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त कमलेश सिंह उपरोक्त के विरुध्द मु0अ0सं0-14/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त चन्द्रकान्त उपरोक्त के विरुध्द 15/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- कमलेश सिंह पुत्र स्व0 राजा राम सिंह ग्राम विसेनपुर (परानीपुर) थाना मेजा जनपद प्रयागराज।
- चन्द्रकान्त पुत्र शोभनाथ ग्राम मोनाई थाना माण्डा जनपद प्रयागराज।
आपराधिक इतिहास-
1- कमलेश सिंह पुत्र स्व0 राजा राम सिंह ग्राम विसेनपुर (परानीपुर) थाना मेजा जनपद प्रयागराज
(1)-मु0अ0सं0 14/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर
(2)- मु0अ0सं0-249/14 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना मेजा प्रयागराज
(3)-मु0अ0सं0-389/08 धारा 307/352/504/506 भादवि थाना मेजा प्रयागराज
2. चन्द्रकान्त पुत्र शोभनाथ ग्राम मोनाई थाना माण्डा जनपद प्रयागराज
(1)-मु0अ0सं0 15/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर
(2)-मु0अ0सं0-238/07 धारा 379/411 भादवि थाना मांडा प्रयागराज
(3)-मु0अ0सं0-520/04 धारा 324/323/504/506 भादवि थाना मांडा प्रयागराज
(4)-मु0अ0सं0-112/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मांडा प्रयागराज
(5)-मु0अ0सं0-331/18 धारा 392/411/120बी भादवि थाना मांडा प्रयागराज
बरामदगी-
1.नाजायज स्मैक 56 ग्राम
2.जामा तलाशी के एक infinix व एक vivo मोबाइल व 1790 रुपये
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-विक्रम लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष रामपुर जौनपुर।
2-रामजी सैनी चौकी प्रभारी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर।
3- हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 अनुरुध्द प्रसाद, का0 सोनू यादव थाना रामपुर जौनपुर।