मुख्यमंत्री 8 नए बायोगैस संयंत्रों का करेंगे शिलान्यास ।
8 बायोगैस संयंत्र सीतापुर, जॉनपुर, बरेली, कन्नौज कानपुर देहात, अमेठी, बहराइच व फतेहपुर में स्थापित होंगे।
मुख्यमंत्री सैजनी में आयोजित कार्यक्रम में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्लांट का करेंगे उद्घाटन ।
करीब 133 करोड रुपए की लागत से 50 एकड़ में बनाए गए प्लांट की प्रतिदिन की कैपेसिटी 100 टन पराली प्रतिदिन है ।
14.25 टन प्रतिदिन बीसीजी व 65 टन प्रतिदिन जैविक खाद बनेगी।
3446.69 लाख रुपए से जनपद में राजकीय मेडिकल कालेज में 100 बैडेड क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण ।
6848 लाख रुपए से बदायूँ नगर पालिका पुर्नगठन पेयजल योजना ।
मुख्यमंत्री कई मार्ग , गंगा तटबंध विस्तार,पेजल सहित मुरादाबाद फरुखाबाद चौड़ीकरण दो लेन निर्माण ।
सदर कोतवाली परिसर में हास्टल एवं बैरक का निर्माण ।
मुख्यमंत्री 36374.08 लाख रुपए की 20 विकास परक परियोजनाओं का शिलान्यास व 6055.23 लाख रुपए की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे