जौनपुर
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में शासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा ध्वनि प्रदुषण के विरुध्द चलाए गए अभियान के क्रम में थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा दिनांक-04.01.2024 को विभिन्न धार्मिक स्थानों पर लगाए गए मानक के विपरित पाए गए लाउडस्पीकर एवं मशीनों के सत्यापन के दौरान कुल 04 हार्न एवं 04 एमपी फायर बरामद किये गये जो मानक विपरीत इस्तेमाल किए जा रहे थे। संबंधित के विरुध्द आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा बरामद किये गये हार्न एवं एमपी फायर को थानाक्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बुलाकर उनको सुपुर्द किया गया तथा इसका इस्तेमाल प्रार्थना सभाएं व अन्य शैक्षणिक कार्यों में करेंगे, आगे भी अभियान चलता रहेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा की कोई धार्मिक स्थानों पर मानक के विपरीत किसी प्रकार की ऐसे लाउडस्पीकर इत्यादि का इस्तेमाल न होने पायें।