• Mon. Oct 27th, 2025

    परिषदीय विद्यालयों भी हो गए आधुनिक आधुनिक :- डॉ हरेंद्रपी एम श्री स्कूल गढ़ेगे नए मानक_गोरखनाथ पटेल

    BySatyameva Jayate News

    Dec 28, 2023
    Share

    जौनपुर
    जफराबाद।परिषदीय विद्यालयों को अब आधुनिक बना दिया गया है।बच्चो को लगता है वह भी प्राइवेट स्कूल में शिक्षा ले रहे है।यह बदलाव दिख भी रहा है।यह बातें गुरुवार को सिरकोनी ब्लॉक के कम्पोजिट पी एम श्री विद्यालय नाथुपुर के वार्षिकोत्सव के मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही।
    उन्होंने कहा कि अब परिषदीय विद्यालयों में वर्तमान सरकार ने कायाकल्प करने का काम किया है।आज शिक्षा के साथ साथ बच्चों को सभी व्यवस्था दी जा रही है।जिला शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि पी एम श्री विद्यालय के तहत इस विद्यालय के भवन के लिए धन मिलेगा।यहां कि व्यवस्था आधुनिक होगी।इंटर तक कि कक्षाएं चलेंगी।सरकार ने जिले के सभी ब्लॉकों में एक पी एम श्री विद्यालय बनाने का आदेश दिया है।यह विद्यालय सिरकोनी ब्लॉक में चयनित हुआ है।कार्यक्रम को लेखाधिकारी दीपक कुमार सिंह,जितेंद कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गोरखनाथ पटेल तथा संचालन रामदुलार यादव ने किया।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो की खोखो प्रतियोगिता,बाद विवाद प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता एवम टी एल एम मेला का आयोजन हुआ । आए हुए अतिथि भाव बच्चो का प्रदर्शन देख भाव विभोर हुए ।हुई तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।इसके पूर्व कार्यकम की शुरुआत में अतिथियों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लित किया।उसके उपरांत अतिथियों का अरविंद शुक्ला, लक्ष्मीकांत सिंह,शिवेंद्र सिंह रानू,लाल साहब यादव,संतोष सिंह, राकेश पांडेय आदि ने माल्यर्पण किया।
    इस मौके पर बीईओ अमरेश सिंह,अमरदीप जायसवाल, उदयभान मौर्य, अरविंद यादव ने विद्यालय को शुभकामनाएं दी ।राजेश सिंह,जयप्रकाश यादव,दुष्यंत मिश्रा, प्रशांत मिश्र सहित ग्राम प्रधान एवम एस एम सी के सदस्यों सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed