जौनपुर
जिलाधिकारी ने कृषि, श्रम, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, सहित सभी विभागों की रैंकिंग तथा उनके विभागों की योजनाओ की क्रमवार समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागो से लंबित आवेदनों की जानकारी लेते हुए सूचनाओं को पोर्टल पर अपडेट करने, एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संदर्भ में जानकारी ली।
सीएम डैशबोर्ड पर जिन भी विभागो द्वारा अपेक्षा के अनुरूप रैंकिंग प्राप्त नही हुई थी उनको इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
कन्या सुमंगला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, शादी अनुदान योजना, सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं आदि के सभी लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कराने, तथा लंबित भुगतानो का जल्द से जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वी के यादव, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ अरुण कुमार यादव, उपनिदेशक कृषि हिमांशु पांडेय सहित अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।