• Mon. Oct 27th, 2025

    भारत रत्न अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर महिला बास्केटबाल में वाराणसी मण्डल एवं हैण्डबाल में अयोध्या मण्डल सर्वजेता हुई

    BySatyameva Jayate News

    Dec 27, 2023
    Share

    जौनपुर
                पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 25 से 27 दिसम्बर, 2023 तक खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबाल एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मैच में बास्केटबाल का पहला सेमीफाइनल वाराणसी और प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में वाराणसी की टीम 34-15 से विजेता हुई। वाराणसी की ओर से प्रतिभा सिंह, सगुन और लक्ष्या ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दूसरा सेमीफाइनल आगरा और गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर को एकतरफा मुकाबले 49-21 से पराजित किया। आगरा की टीम से हिमांशी व वैशाली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं आगरा के मध्य हुआ। पहले हॉफ में वाराणसी की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंक अर्जित किया, मध्यान्ह के समय वाराणसी 45-32 से आगे थी। दूसरे हॉफ के पहले र्क्वाटर में आगरा की टीम ने अपने रणनीति को बदलते हुए खेलना प्रारम्भ किया जिसमें तीसरा क्वार्टर समाप्त होते समय अंक 52-45 रहा। अगले क्वार्टर में लम्बाई की फायदा उठाते हुए आगरा की लड़कियों ने मैच बराबरी पर ला दिया परन्तु वाराणसी की अनुभवी खिलाड़ी प्रतिभा सिंह व लक्ष्या ने सधे हुए रणनीति के तहत बाहर से खेलना श्ुरू किया और लम्बी दूरी से आक्रमण कर वाराणसी की बढ़त को और आगे बढ़ाया। 66-60 के स्कोर पर मैच समाप्त हुआ इस प्रकार वाराणसी की टीम 6 अंको से विजयी हुई। उप विजेता टीम की ओर से संजू यादव, वैशाली व हिमांशी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
                   हैण्डबाल का पहला सेमीफाइनल अयोध्या एवं बस्ती के मध्य खेला गया। प्रतिस्पर्धा बहुत ही संघर्षपूर्ण थी। मैच का निर्णय अंतिम मिनट 39-37 के स्कोर पर समाप्त हुआ जिसमें अयोध्या मण्डल की हैण्डबाल टीम 02 गोल से विजयी हुई। अयोध्या टीम की ओर से निक्की ने 11 गोल, आराध्या ने 10 गोल किया। बस्ती की तेज तर्रार खिलाड़ी अंकिता व कविता ने भी 10-10 गोल अपनी टीम के लिए किया। इस प्रकार अयोध्या मण्डल की टीम फाइनल में प्रवेश की। इस प्रकार दूसरा सेमीफाइनल गोरखपुर व वाराणसी के मध्य खेला गया। कांटे के संघर्ष में वाराणसी मण्डल ने गोरखपुर मण्डल के ऊपर मात्र 01 गोल से जीत दर्ज किया। मैच का स्कोर वाराणसी 23 गोरखपुर 22 रहा। वाराणसी की ओर से प्रीति और रेशमा ने 6-6 गोल अपनी टीम के लिए किया। हैण्डबाल का फाइनल मुकाबला अयोध्या मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य हुआ। कांटे के मैच में वाराणसी की महिलाओं ने अयोध्या मण्डल को मैच समाप्ति के समय बराबरी ला खड़ा किया। मैच समाप्ति पर अंक 24-24 पर बराबर रहा। निर्णायक मण्डल ने निर्णय लिया कि मैच अतिरिक्त समय में खेला जायेगा। इस प्रकार 05-05 मिनट के दो और हॉफ खेले गये जिसमें 30-26 से अयोध्या मण्डल की टीम विजेता हुई। अतिरिक्त समय में अयोध्या की टीम ने 05 गोल और वाराणसी की टीम ने 02 गोल किया।  अयोध्या की ओर से आराधना ने 10 और निक्की ने 06 गोल किया। वाराणसी की ओर से रेशमा ने 10 व नैना ने 06 गोल किया। मैच समाप्ति के उपरान्त क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने सभी आगुन्तकों धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र मिश्रा, विधायक बदलापुर ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करेगी। इसका परिणाम आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलो में देखने को मिलेगा। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजीव सिंह ’’बच्चा’’, निखिल सिंह, परमेन्द्र सिंह, डॉ0 दीक्षा साहू, डॉ0 संतलाल यादव, दिलीप कुमार, वैभव सिंह, सोमेश गुप्ता, सोनेन्द्र श्रोवतिया, सैफ, धनन्जय सिंह, सन्दीप राय, प्रेमप्रकाश सिंह, पंकज यादव, मोनित यादव, आकाश गुप्ता व संजय सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्दन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा किया गया।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed