जौनपुर
रविवार को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित किशन कन्हैया होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जौनपुर की बहु सिंगर एक्टर जितेन्द्र झा की धर्म पत्नी प्ले बैक सिंगर अलका झा ने बताया कि मैं किसी पहचान की मोहताज नहीं हूं ।आज के तारीख में अलका झा ने फिल्मों के लिए लगभग 400 गाने गा चुकी हैं। कुछ फिल्में खास रही हैं। जैसे चैलेंज, मंडप ,बाप जी, रेस,पवन पुत्र, इक्चाधारी, इत्यादि, उतना ही नही 500 गाने अलबम के लिए गया। अलका झा लगभग 7 भसाओ में गाती हैं फिल्म अलबम के साथ साथ भोजपुरी के सभी कलाकारों पवन सिंह दिनेश लाल यादव निरहुआ खेसारी मनोज तिवारी के साथ हजारों मंच साझा किया है। अलका झा को बेस्ट प्ले बैक सिंगर सरस सलिल अवार्ड ,बेस्ट आइकॉन अवार्ड बेस्ट भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड और बहुत से अवॉर्ड से नवाजा गया है।
मीडिया से बात चीत के दौरान पता चला अलका झा मिर्जापुर की निवासी है।जौनपुर में शादी के बाद मां शीतला का आशीर्वाद इस तरह मिला की बता नही सकती
वानर सेना द्वारा आयोजित महासम्मेलन में मुंबई से बुलवाने के लिए अजीत सिंह गौरव सिंह व पूरी वानर सेना को धन्यवाद दिया साथ समस्त जौनपुर को दिल से शुक्रिया किया। इस मौके पर एक्टर जितेंद्र झा डायरेक्टर रजनीश चौधरी व सिकंदर उपस्थित रहे।