• Sat. Jul 5th, 2025

अविनाश पान्डेय बने उत्तर प्रदेश के प्रभारीकांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल

BySatyameva Jayate News

Dec 24, 2023
Share

प्रियंका गांधी से लिया गया UP का प्रभार, सचिन पायलट को मिली बड़ी जिम्मेदारी
प्रियंका गांधी को महासचिव के पद पर बरकरार रखा गया है लेकिन फिलहाल उन्हें न तो किसी प्रदेश का प्रभार दिया गया है और न ही कोई अन्य जिम्मेदारी दी गई है.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी संगठन में शनिवार को बड़ा बदलाव कर दिया गया है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पार्टी का महसचिव नियुक्त करने के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी को महासचिव के पद पर बरकरार रखा गया है लेकिन फिलहाल उन्हें न तो किसी प्रदेश का प्रभार दिया गया है और न ही कोई अन्य जिम्मेदारी दी गई है.

प्रियंका गांधी पिछले करीब पांच साल से उत्तर प्रदेश की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं. अब प्रियंका गांधी के स्थान पर पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस में केसी वेणुगोपाल संगठन महासचिव बने रहेंगे तथा महासचिव जयराम रमेश भी पार्टी की संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. अजय माकन पार्टी के कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे. उनके साथ दो नेताओं मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश का प्रभार वापस लिया गया है. अब वे सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी रहेंगे. उनके स्थान पर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभार की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. जितेंद्र सिंह पहले से ही असम के प्रभारी हैं.

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को महसचिव नियुक्त करने के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. महासचिव कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है. सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed