• Mon. Dec 23rd, 2024

अभिनेता और समाजसेवी पप्पू यादव ने मुंबई के टाटा हास्पिटल में वहां भर्ती परिजनों को भोजन कराया।

BySatyameva Jayate News

Nov 27, 2023
Share

मुंबई
जौनपुर माटी के लाल व मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख पति अभिनेता पप्पू यादव हमेशा गरीबों की मदद करते रहते हैं चाहे वह जहां भी हो फिल्मों की शूटिंग से समय निकाल कर पप्पू यादव ने मुंबई के टाटा कैंसर हास्पिटल पहुंचकर वहां दिखाने व भर्ती मरीज के परिजनो को मुफ्त में भोजन कराया।आप को बता दें ईलाज कराने वालों में ज्यादातर जौनपुर के रहने वाले यहां पर बनने वाला जानलेवा दोहरा बंद न होने के कारण कितने तो मौत के मुंह में जा चुके हैं तो कुछ पीड़ित हैं ।अभिनेता व समाजसेवी पप्पू यादव ने सबसे अपील की है कि इस जान लेवा दोहरा को छोड़ें तथा कोई भी नशे से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *