मुंबई
जौनपुर माटी के लाल व मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख पति अभिनेता पप्पू यादव हमेशा गरीबों की मदद करते रहते हैं चाहे वह जहां भी हो फिल्मों की शूटिंग से समय निकाल कर पप्पू यादव ने मुंबई के टाटा कैंसर हास्पिटल पहुंचकर वहां दिखाने व भर्ती मरीज के परिजनो को मुफ्त में भोजन कराया।आप को बता दें ईलाज कराने वालों में ज्यादातर जौनपुर के रहने वाले यहां पर बनने वाला जानलेवा दोहरा बंद न होने के कारण कितने तो मौत के मुंह में जा चुके हैं तो कुछ पीड़ित हैं ।अभिनेता व समाजसेवी पप्पू यादव ने सबसे अपील की है कि इस जान लेवा दोहरा को छोड़ें तथा कोई भी नशे से बचें।