• Tue. Dec 24th, 2024

अब मुंबई से जौनपुर के लिए सीधी ट्रेन जल्द चलने की सम्भावनारेल मंत्री वैष्णव ने दिया कृपाशंकर सिंह को आश्वासन, वंदे भारत जैसी ट्रेन की शुरूआत होगी

BySatyameva Jayate News

Nov 19, 2023
Share

जौनपुर मुंबई में रहने वाले लाखों जौनपुर वासियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। मुंबई से यूपी के जौनपुर जिले के लिए सीधे वंदे भारत जैसी ट्रेन शुरू करने का सकारात्मक आश्वासन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी के वरिष्ठ उत्तरभारतीय नेता कृपाशंकर सिंह को दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व गृह राज्यमंत्री मंत्री कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मुंबई-जौनपुर ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने की मांग पिछले दिनों की थी। बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने बताया कि उनकी मांग पर तत्काल सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए रेल मंत्री ने जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन देते हुए उन्हें शनिवार को फोन कर इसकी जानकारी भी दी। इस संबंध में प्राथमिक चर्चा हाल ही में हुई रेलवे बोर्ड की मीटिंग में भी हुई है।
मुंबई का प्रत्येक 6ठा व्यक्ति जौनपुर से
भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि मुंबई में करीब 40-50 लाख उत्तर भारतीय रहते हैं। इनमें हर छठवां व्यक्ति जौनपुर जिले का रहने वाला है। इसके बावजूद जौनपुर जिले के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा अब तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने रेल मंत्री से निवेदन किया कि यदि मुंबई-जौनपुर के लिए ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू होती है, तो जौनपुर के साथ ही भदोही, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बनारस जिले के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा। बताया गया कि सिंह की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से पूर्वांचल के जौनपुर जिले के लिए ‘वंदे भारत ट्रेन’ को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि इसके पहले भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की थी। सिंह ने कहा कि छठ पर्व पर यह तमाम पूर्वांचल के लोगों के लिए एक उपहार की तरह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *