• Tue. Dec 24th, 2024

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय दीपावली तक न्ई कार्यकारिणी की करेंगे घोषणा

BySatyameva Jayate News

Nov 8, 2023
Share

लखनऊ. उत्तरप्रदेश कांग्रेस दिवाली तक नई कार्यकारिणी बनाने की तैयारियां कर रही है. इसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र गठित किया जाएगा. ऐसे में दावेदार असमंजस में हैं. लिहाजा, कार्यकारिणी की लिस्ट में नाम की मौजूदगी को लेकर पार्टी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा है कि सब कुछ ठीक रहा तो 4-5 दिन में नई टीम की घोषणा हो जाएगी.

उत्तरप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा. जिससे कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए जमीन मजबूत की जा सके. यूपी कांग्रेस कमेटी में 115 से 120 सदस्य हो सकते हैं. जिनमें हर जिले के लिए एक सचिव नामित होगा, जिस पर युवा और संघर्षशील कार्यकर्ता को तवज्जो दी जाएगी. वहीं 5 से 6 जिलों पर एक महासचिव होगा. इस पर भी 50 साल से कम उम्र के सदस्य को तवज्जो दी जाएगी. वहीं मंडलवार संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी एक-एक उपाध्यक्ष को मिलेगी. उपाध्यक्ष पद पर अनुभवी, पार्टी की रीति नीति की बारीकी से जानकारी रखने वाले वरिष्ठों को आगे किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *