• Sun. Jul 6th, 2025

पति पत्नी बने एक दूसरे के सारथी ,पति रोडवेज बस का परिचालक तो वहीं पत्नी ड्राइवर दोनों एक साथ एक बस में कर रहे ड्यूटी

BySatyameva Jayate News

Nov 6, 2023
Share

बुलंदशहर
यूपी की एक रोडवेज़ बस इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, लोनी डिपो की इस रोडवेज़ बस पर पति-पत्नी तैनात हैं. दिलचस्प यह है कि पत्नी के हाथ में रोडवेज़ बस की स्टेयरिंग है और पति यात्रियों के टिकट काटते हैं. जो भी इस अनोखी तस्वीर को देखता है वह हैरत में पड़ जाता है.
महिला बुलन्दशहर की रहने वाली वेदकुमारी हैं. वेदकुमारी के पति मुकेश प्रजापति भी इसी रोडवेज़ बस में टिकट काटते हैं. वेदकुमारी संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अभी तक वह दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी, लेकिन रोडवेज में महिला चालकों की भर्ती निकलने पर वेदकुमारी ने अपना इरादा बदल कर रोडवेज बस का सारथी बनने की ठान ली. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ड्राइवर बनने की तैयारी की और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहयोग से साल 2021 में वेदकुमारी ने माडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर से भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली. इसके बाद वेद कुमारी को लोनी डिपो की वर्कशाप में 10 माह के प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया. अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो से वेदकुमारी पहली बार रोडवेज बस का स्टेयरिंग थाम सारथी बन गई.

यह दंपति अब कौशांबी से बदायूं रूट पर एक ही रोडवेज बस में जिंदगी और नौकरी के हमसफ़र बन गए हैं. वेदकुमारी एक बेटा और बेटी की मां भी हैं. बेटा सूर्यकांत 10वीं और बेटी भाविका केजी में पढ़ रही है. सूर्यकांत ही अपनी बहन का ध्यान रखता है. वेदकुमारी का कहना है फिलहाल वे संविदा पर तैनात है और मानदेय भी कम है. योगी सरकार उनको परमानेंट करे और सैलरी में भी बढ़ोतरी करे. उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed