संगम की धरती पर जनवरी 2024 में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारी तेज,
योगी सरकार माघ मेले को 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के ट्रायल के तौर पर पेश करेगी,
इस बार के माघ मेले में कई नये प्रयोग भी किए जा रहे हैं,
2019 के कुंभ मेले की तर्ज पर इस बार माघ मेले में भी करीब 12 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे,
इसके साथ ही बिजली विभाग की एलईडी लाइटों के साथ ही सोलर लाइट का भी ट्रायल माघ मेले में किया जाएगा,
माघ मेले में कुंभ मेले की तर्ज पर अरैल में टेंट सिटी भी बसाई जाएगी,
इस बार का माघ मेला पिछली बार की ही तरह 632 हेक्टेयर और 5 सेक्टर में बसेगा,
माघ मेले में पांच के बजाय छह पांटून पुल प्रस्तावित किए गए हैं,
छठवां पांटून पुल नागवासुकी की ओर बनाया जाएगा,
ताकि दंडी बाड़ा और कल्पवासियों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो,
मेले तैयारी से जुड़े सभी विभागों की ओर से टेंडर जारी कर दिए है,
दीपावली के पर्व तक सभी विभागों के टेंडर खुल जाएंगे और कार्य भी तेजी से शुरू हो जाएगा,
माघ मेले की शुरुआत 15 जनवरी मकर संक्रांति के स्नान पर्व से हो रही है,
जबकि कल्पवासी पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व 25 जनवरी से माघ मेले में आते हैं,
जबकि माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या 9 फरवरी को होगा,
बसंत पंचमी का स्नान पर्व 14 फरवरी को पड़ेगा,
वहीं माघी पूर्णिमा 24 फरवरी से कल्पवासी कल्पवास पूरा कर माघ मेले से लौटेंगे,
जबकि माघ मेले का आखिरी स्नान पर महाशिवरात्रि 8 मार्च को होगा,
दिसंबर के अंत तक माघ मेले से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी,
माघ मेला अधिकारी एडीएम दयानंद प्रसाद ने दी जानकारी।