• Tue. Dec 24th, 2024

श्री रामलीला एवं भारत मिलाप कमेटी सिपाह मानीक चौक का ऐतिहासिक दशहरा व भरत मिलाप सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ संपन्न हुआ

BySatyameva Jayate News

Oct 26, 2023
Share

जौनपुर
भरत मिलाप कार्यक्रम के शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा भगवान राम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया।
श्री रामलीला में भरत मिलाप कमेटी के संयोजक मनीष श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या जी का माल्यार्पण व अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान श्रीराम की सेना और लंकापति रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ
तत्पश्चात सिपाह त्रिराहे पर स्थित रावण के पुतले का दहन किया गया।
रावण के पुतले के दहन के बाद के बाद भरत मिलाप के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
मानिक चौक से चलकर भगवान भरत और शत्रुघ्न गाजे बाजे के साथ सिपाह त्रिराहे पर पहुचे जहाँ पर भगवान श्री राम व लक्ष्मण से मिलाप हुआ इस ऐतिहासिक मिलाप को देखकर सभी आँखे नम हो गयी। चारो भईया के जयकारा से माहौल गुज उठा।
इस ऐतिहासिक मिलाप के बाद भगबान श्री राम, लक्ष्मण.भरत, शत्रुधन व सीता मैया की आरती खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, डॉ रामसूरत मौर्या, पंडित रजनीकांत द्विवेदी, श्याम मोहन अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव बबलू, रामभरत यादव, मनीष श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, सौरभ, राजेश यादव, अविनाश श्रीवास्तव, डॉ अशोक अस्थाना द्वारा की गयी।
इसके बाद सभी श्रद्धांलू गण भगवान के दर्शन किये.
तत्पश्चात भगवान चारो भईया और सीता माता व सुन्दर सुन्दर झाकियों, काली जी अखाडा के साथ मानिक चौक स्तिथ कंट्रोल रूम के पास गए जहाँ पर मनोज तिवारी, अलोक व गौरव श्रीवास्तव जी द्वारा झाकियों पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, रामभरत यादव, सौरभ,गौरव श्रीवास्तव,शास्वत श्रीवास्तव, हर्ष, अनूप यादव, मनीष lic, प्रकाश चंद्र सेठ, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, हीरालाल यादव और रविन्द्र प्रजापति आदि लोग प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *