पुलिस लाइन जौनपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की याद में स्मृति परेड हुई।*
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपने संबोधन में सभी पुलिसकर्मियों को एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारीगणों,प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ “पावन स्मृति पुस्तिका” को पढ़कर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए 02 मिनट का मौन रखा गया तथा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शहीद उ0नि0ना0पु0 आनन्द शंकर सिंह की पत्नी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।







