• Mon. Oct 27th, 2025

    अपना दल एस पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई

    BySatyameva Jayate News

    Sep 9, 2023
    Share

    जौनपुर
    मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की मंशा के अनुरूप जन जन तक पार्टी की विचारधारा और नीतियों को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

    बैठक में राष्ट्रीय सचिव ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। पार्टी की मंशा पर खरा न उतरने वाले तथा लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को उन्होंने आगाह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी या संगठन के कर्मठ और योग्य कार्यकर्ता ही उसकी रीढ़ होते हैं।अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयार जोरों पर हैं।राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूती दिलाने के लिए चुस्त दुरुस्त करने के लिए गहनता से विचार विमर्श किया गया और पदाधिकारी से राय भी ली गई। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में जौनपुर लोकसभा क्षेत्र सहित 10 लोकसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर संगठन को चुस्त एवं दुरुस्त किया जा रहा है एनडीए गठबंधन की केंद्र में फिर से सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी में जमीनी स्तर पर मजबूती तभी आएगी जब बूथ स्तर के पदाधिकारी और जनता से संवाद स्थापित करके समस्याओं के निराकरण पर ध्यान दिया जाएगा।

    जिलाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यहां अनुशासनहीनता का कोई स्थान नहीं है। ऐसे लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है ।उन्होंने कहा कि 1 महीने के निर्धारित लक्ष्य को न पूरा करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    । संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ बिंद ने किया।इस अवसर पर अनिल जायसवाल,गुरुदीन यादव, जयप्रकाश पटेल, बजरंगी लाल पटेल डॉ.मनीष यादव, राज नारायण पटेल, डॉ नागेंद्र पटेल ,मानसिंह पटेल, रोहित मौर्य, अनिल मौर्य, हरिराम वर्मा, अनमोल पटेल ,बृजमणि पटेल, राम समुझ गौतम, डॉ केशव प्रसाद पटेल,राजेश कुमार निषाद,मुन्ना ,राम सिंह पटेल, फूलचंद विश्वकर्मा,अंबिका प्रसाद मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed