
प्रदेश कोषाध्यक्ष डा0 प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि धरने में शामिल शिक्षकों का हुजूम बता रहा है कि शिक्षकों की समस्याओं को यदि नजर अंदाज किया गया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और यहां हर बार प्रतिशत में की जाती है। इस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक का है अन्यथा सेवारत संगठन जब लगाम लगाने का कार्य करेगा तो बड़ी दिक्कत होगी। धरने को प्रमुख रुप से मंण्डल संयोजक सरोज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, हसन सईद, राजेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष तेरस यादव ने सभी आये हुये सम्मानित शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। धरने का संचालन जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।