• Sun. Jul 6th, 2025

आजमगढ़ : कूटरचित प्रकार से किसानों के 7. 39 लाख रुपये के फसल बीमा दावों का भुगतान कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

BySatyameva Jayate News

Apr 24, 2023
Share

आजमगढ़ । गैर ऋणी किसानों को फर्जी एवं कूटरचित तरीके से गलत पंजीकरण कराकर एवं सांठगाठ कर फसल बीमा दावों का 7. 39 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया। कंधरापुर थाने की पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इस मामले में वादी प्रवाहन पाण्डेय यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शोरंस कंपनी लिमिटेड युनिट नं0 401,चौथी मंजिल,यूनिट नं. 401 शालीमार लोजिकश,राणा प्रताम मार्ग लखनऊ के मोबाइल नंबरः 91-9598682297 द्वारा बीते दिनों कंधरापुर थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर में पीड़ित ने उल्लेख किया कि आरोपित अरविंद यादव ( पूर्व जौनल हैड) पुत्र अज्ञात व अमित शर्मा ( भूतपुर्व कृषि बीमा प्रबन्धक ) पुत्र अज्ञात निवासीगण यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शोरंस कंपनी लिमिटेड युनिट नं0 401,चौथी मंजिल,यूनिट नं- 401 शालीमार लोजिकश,राणा प्रताम मार्ग,लखनऊ, 3- गुरुदत्त दुरेजा (कृषि केयर कम्पनी के कर्मचारी) पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, 4- श्याम अवध यादव ( किसान ) पुत्र अज्ञात, 5- श्यामबली यादव ( किसान ) पुत्र अज्ञात, 6- अरविन्द यादव ( किसान ) पुत्र अज्ञात, 7- हरीनाथ यादव ( किसान ) अज्ञात, 8- श्रवण यादव (किसान) पुत्र अज्ञात निवासीगण अज्ञात द्वारा गैर ऋणी किसानों को फर्जी एवं कूटरचित तरीके से गलत पंजीकरण कराकर एवं सांठगाठ कर फसल बीमा दावों के भुगतान हेतु रुपया 739753/ (सात लाख उन्नचालिस हजार सात सौ तिरपन ) ले लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना कंधरापुर पुलिस ने धारा 419/420 भादवि बनाम आदि 8 आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण

सोमवार को कंधरापुर थाना के प्रभारी सुनील दूबे के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राही ने मुकदमा उपरोक्त के आरोपित अरविन्द यादव पुत्र कमलाकान्त यादव निवासी हरैया थाना कप्तानगंज को मंदुरी तिराह से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed