विधायक रमेश मिश्रा ने किया अटल प्रवेश द्वार का भूमि पूजन व शिप्रा पाठक के साथ की गोमती आरती

जिले के बछुआर हरिहरपुर बॉर्डर पर मंगलवार की शाम स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया उन्होंने बताया कि इस प्रवेश द्वार पर परशुराम भगवान की भी भव्य मूर्ति लगेगी बदलापुर विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं बदलापुर विधानसभा को प्रदेश में माडल विधानसभा बनाकर ही दम लूंगा। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे, बदलापुर के पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर गोमती नदी के किनारे वाटर वूमेन शिप्रा पाठक के साथ गोमती आरती में शामिल विधायक रमेश चंद्र मिश्र अपने समेत दर्जनों समर्थकों के साथ मौजूद रहे।