जिसमें कुल 501 जोड़ों का विधि विधान और रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।


इस मौके पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह (प्रिंशु) ने जोड़ो को शुभकामनाएं देते हुए नए जीवन की मंगल कामना की। एमएलसी ने कहा कि नवविवाहित जोड़ों ने सात फेरे लेकर जो संकल्प लिया है उसे ईमानदारी से निर्वहन करें।
जौनपुर महोत्सव के अवसर पर दिव्यांगजन विभाग के द्वारा राज्यमंत्री एवं एम.एल.सी के कर कमलों से 60 मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया गया। मंत्री के द्वारा कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता का असामयिक निधन हो गया था उनको शिक्षा हेतु बाल सेवा योजना के तहत 29 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज परीक्षा वर्ष 2022 के परिषद द्वारा चयनित जनपद के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस मेधा सम्मान समारोह राज्यमंत्री, एमएलसी, जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य माननीय ने बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को 21000 रुपए का चेक, टैबलेट व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर डी यादव उपस्थित रहे।