• Sun. Oct 26th, 2025

    डायट जौनपुर में जनपद स्तरीय नवाचार एवं टी०एल०एम०मेला, निपुण लक्ष्य कार्यशाला का आयोजन

    BySatyameva Jayate News

    Mar 20, 2023
    Share

    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के परिसर में जनपद स्तरीय नवाचार एवं टी०एल०एम० प्रतियोगिता विद्यालयी विषयों हेतु ई -कन्टेन्ट विकास कार्यशाला , निपुण लक्ष्य कार्यशाला का आयोजन किया गया| प्राचार्य राकेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल एवं मंचासीन के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ| प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्ड के शिक्षकों एवं डायट प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किये, जिसमें सभी ने अपनी उत्कृष्ट टी०एल०एम०कला कृतियों का प्रदर्शन किया| प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार, विनय कुमार यादव, डॉ सोनू भारती ने प्रतियोगिता के मानकों को ध्यान में रखते हुए गहनता पूर्वक अवलोकन किया और अपना निर्णय प्रस्तुत किया, जिसमें
    प्रथम स्थान पर अबू तालीफ़ खान प्रा० वि०मुर्की, मुफ्तीगंज, द्वितीय स्थान पर प्रीति कुशवाहा प्रा०वि०मकदूमपुर, जलालपुर एवं तृतीय स्थान पर संजय कुमार मिश्रा कंपोजिट वि०गरियावं, मुगरा बादशाहपुर
    ने प्राप्त किये, इन सभी को प्राचार्य द्वारा शाल, मोमेंटो , बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं शेष प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|
    प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मंचासीन विकासखण्डवार टी०एल०एम० प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया| इस अवसर पर प्राचार्य श्री राकेश सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और सबको सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से शिक्षकों में सृजनात्मक कौशल का विकास होता हैं एवं बच्चों को सीखने में सरलता होती हैं , इसी क्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह द्वारा अपने सम्बोधन कहा कि TLM, नवाचार कर बच्चों में लर्निंग आउटकम बढ़ाया जा सकता है। इसी क्रम में प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ०रविन्द नाथ ने कहा कि TLM के द्वारा जल्द ही हम निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे | इसी क्रम में जिला प्रा०शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अमित कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ० अश्वनी पांडेय, एस०आर० जी० टीम एवं समस्त मंचासीन ने ओने विचार प्रस्तुत किये | कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ,सहप्रभारी प्रवक्ता मिथिलेश कुमार, वरुण कुमार यादव, अखिलेश मौर्य, नवीन सिंह, अमित कुमार, राजकुमार, उदय नारायण यादव, मनोज सिंह, डॉ०चन्द्रशेखर एवं हुमाना के सदस्य एवं लिपिक वर्ग का सहयोग सराहनीय योगदान रहा ,कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, डायट प्रशिक्षु श्रद्धा दुबे एवं विधि उपाध्याय ने किया|

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed