राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समारोह पूर्वक समापन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध मानवेंद्र सिंह सुमन महाविद्यालय पेशारा में एनएसएस शिविर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ देश व समाज सेवा के लिए भी प्रेरित किया गया और समारोह पूर्वक शिविर का समापन किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने कहा कि शिविर के माध्यम से जहां प्रशनैलिटी डेवलपमेंट होता है वही किसी भी क्षेत्र में कुछ करने का जज्बा भी बढ़ता है। राष्ट्रहित सर्वोपरि है इससे बड़ा कोई हित नहीं है। यह देश व समाज की सेवा विकास का मध्यम भी है। पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार परंपरा जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ देश सेवा मे काम करना जरूरी है। शिविर के माध्यम से स्वास्थ, सफाई, समाज में फैली कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि बेटियां अब सभी क्षेत्रों में अपने कौशल का लोहा मनवा रहे हैं बल्कि बेटों से आगे हर क्षेत्रों में हैं ।
समन्वयक डॉ राजबहादुर यादव ने कहा कि एनएसएस शिक्षा सेवा क्षेत्र में सबसे बड़ी संस्था है, जो असहाय जरूरतमंदों की मदद के साथ ही गांव गिराव का विकास के साथ-साथ लोगों के अंदर अवरनेश लाने का काम करती हैं । सबको चाहिए कि शिविर के माध्यम से गांव गलियों ग्रामीणो किसानो में सरकारी योजनाओं व बीमारियों से बचने का अभियान चलाएं । अध्यक्षता कर रही प्रबंधक डॉ सुमन यादव ने छात्रों को सामाजिक विकास और अनुशासन का पाठ पढ़ाया । इसके बाद प्रबंधक में अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अंजूलता श्रीवास्तव, डॉ अनिल दवे, डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ गुलाबचंद, गंगा तिवारी, रवि यादव, योगेंद्र कुमार अमित कुमार, पवन पाठक मौजूद रहे।