अनियंत्रित ट्रक क्ई दुकानो को पहुंचाया नुकसान चालक व खलासी घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चालक को आयी नींद की झपकी आने से चार दुकानें क्षति ग्रस्त*
नींद की झपकी लगते ही लाखों का हुआ नुकसान, चालक व खलासी घायल,
केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार में ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने के कारण हुआ भारी नुकसान, बता दें असंतुलित ट्रक यू पी 63AT9655 कई दुकानों को तोड़ते हुए क्षति ग्रस्त कर दिया जिसके कारण दुकानदारों का हुआ भारी नुकसान ।जनपद मिर्जापुर कोटवा मझवानी निवासी ट्रक चालक किशन धरिकार पुत्र गुलाब धरिकार 22 वर्ष मिर्जापुर से गिट्टी लादकर आजमगढ़ गया था। वहां से ट्रक खाली करके वापस मिर्जापुर की तरफ जा रहा था ज्यो ही मुफ्तीगंज बाजार पहुंचा ही था कि उसे नींद की झपकी आ गई जिससे ट्रक असंतुलित होकर कई दुकानों को क्षति ग्रस्त कर दिया। बताते चलें कि ट्रक चालक व खलासी गोलू पुत्र गुलाब धरिकार मिर्जापुर जिले के निवासी है जो इस हादसें में घायल हुए हैं, जिन्हें मुफ्तीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भेजा गया है। नींद की झपकी के कारण असंतुलित ट्रक से जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उनका नाम निम्न है – (1)पुखराज सेठ, (2)जगत राय सीमेंट वाले, (3)सुरेंद्र अंडा वाले, (4)बंगाली मिष्ठान भंडार, का अधिक नुकशान हुआ है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।