• Sun. Jul 6th, 2025

जौनपुर
धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एसपी, डीएम ने बैठक कर सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से त्यौंहार मनाने की अपील

BySatyameva Jayate News

Mar 5, 2023
Share

नियमों व परम्पराओं के साथ होली एवं शब-ए-बरात त्यौंहार मनाते हुए गंगा-जमुनी संस्कृति को करें साकार – पुलिस अधीक्षक

मिलावटी खाद्य पदार्थाे व अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही – एडीएम

सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाह खबरों को न प्रेषित करने की पुलिस अधीक्षक ने की अपील

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा ने आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों, सम्भ्रान्त नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक किया। 

       जिलाधिकारी ने त्यौंहार के दिन पानी सप्लाई व विद्युत सप्लाई अनवरत सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।  

     उन्होंने फूड सेफ्टी आफिसर को निर्देशित किया कि त्यौंहारों के दृष्टिगत खोवा, मिठाई, नमकीन, तेल, मसालों व अन्य खाद्य पदार्थाे में मिलावट रोकने हेतु टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक्षण किया जाए। 

    अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं 24 घण्टे डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय जहॉ पर पूर्व में घटनाये हुयी हो उन मोहल्लो एवं ग्रामो में विशेष निगरानी रखी जाये।

      उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओ को भी प्रभावी रूप से समाधान किया जाय जिससे कोई बड़ा विवाद न होने पाये।

      जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में होली कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जोकि 24 घण्टे सक्रिय रहेगा, जिसका सम्पर्क नम्बर 9454417117, 05452-260666 है। 3107 जगह होलिका दहन के लिए चिन्हित किये गए हैं। 74 जगह सवेदनशील चिन्हित किए गए है जिसके लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। 

     उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद की खराब सड़को की स्थिति ठीक कराय जिससे त्यौहारो में दिक्कत न हो। 

     उन्होंने निर्देश दिया कि त्यौहार के दौरान लगाए गए मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी आपस मे समन्वय कर ले। संवेदनशील जगहों पर पहले ही निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। त्यौहार के दौरान विद्युत आपूर्ति अनवरत चलती रहे। ट्रांसफॉर्मर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे।

       जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि किसी भी दशा में नकली शराब न बिकने पाए, यदि ऐसा पाया गया तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। 

      जिलाधिकारी ने बताया कि फायर की 10 गाड़ियां लगाई गई है। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में साफ-सफाई  का अभियान चलाया जाएं और प्रमुख स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करा लें।

      मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल की उपलब्धता रहे कहि हैंडपंप खराब हो तो बनवा ले। अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि जहां पर पानी की आपूर्ति रुकी हैं तत्काल ठीक कराए। जो भी सड़के खोदी जा रही है उन्हें पूर्व की स्थिति में लाये। 

      पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि दोनो त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय ताकि जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। 

     उन्होने उपस्थित मजिस्ट्रेटो/पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहॉ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगो को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाय। 

      उन्होंने ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं।

      पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ/असलील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वो अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।   

      उन्होने कहा कि त्यौहार के अवसर पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारिया की गयी है फिर भी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से अपील है कि वे भी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते हुये युवा पीढ़ी के बच्चो को भी सौहार्द पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें।

       त्यौहार के दिन शराब की दुकाने बन्द रहेगी, तथा अवैध शराब के विक्रय, भण्डारण व दुकानों पर छापेमारी की जायेगी। सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह खबरे न प्रेषित करें, तथा संयम व धैर्य के साथ विवेकपूर्ण निर्णय लें। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सुझावों को पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुये निस्तारण का आश्वासन दिया।

      पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को शान्ति व सकुशल पूर्ण करने व जनपद में शान्ति व सुरक्षा कायम रखने में पीस कमेटी के सभी सदस्य सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने किसी बच्चें/व्यक्ति से होली न खेलने वाले समुदाय के व्यक्तियों व धार्मिक स्थलों पर रंग पड़ जाता है तो उसे आपसी सूझबुझ व सौहार्द सदभाव से निस्तारण करें।

      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार, केराकत नेहा मिश्रा सहित अन्य उप जिलाधिकारी,  क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, तहसीलदार, संबंधित अधिकारीगण, इन्द्र भान सिंह (इंदू), विभिन्न धर्मगुरूओं,  पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं सम्भ्रात नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed