ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कहा बिजली उपभोक्ताओं को हर सुविधा उपलब्ध होगी।
UP में विद्युत उपभोक्ता की पहचान के लिए चलाया गया hi GB KYC महाअभियान।
बिजली विभाग के KYC महा अभियान को मिली बड़ी सफलता।
UP में कुल 3 करोड़ 22 लाख बिजली उपभोक्ता है।
लेकिन विभाग के पास अबतक थी सिर्फ 1 करोड़ 28 लाख उपभोक्ताओं की जानकारी।
KYC के जरिये बीते 2 सप्ताह में 1 करोड़ 57 लाख उपभोक्तओं की एकत्र की गई जानकारी।
अब तक 2.85 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारी हासिल कर की गई अपडेट।
हमनें अब करीब 90 फीसदी उपभोक्तओं की हासिल की सही जानकारी।
एक माह में शत-प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं की जानकारी हासिल कर की गई अपडेट।
अब हर उपभोक्ता के मोबाइल पर मिलेगा बिजली बिल, भुगतान की अंतिम तिथि और कनेक्शन कटने का संदेश।
UP के सभी बिजली उपभोक्ताओं का बिल बनते ही उनके मोबाइल पर मिलेगी जानकारी।
मोबाइल पर बिल के साथ उसे जमा करने की अंतिम तिथि की भी दी जाएगी जानकारी।
बिल भुगतान की अंतिम तिथि के 3 दिन पहले से लगातार भेजे जाएंगे मैसेज।
मोबाइल पर बिल की अंतिम तिथि के साथ कनेक्शन कटने से पहले भी भेजे जाएंगे मैसेज।