मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख के पति व भोजपुरी फिल्म के अभिनेता को मिला बेस्ट खलनायक का अवार्ड
खेसारी लाल यादव की फिल्म के लिए खलनायक पप्पू यादव को मिला बेस्ट नेगेटिव अवार्ड
खेसारी लाल यादव की फिल्म के लिए खलनायक पप्पू यादव को मिला बेस्ट नेगेटिव अवार्ड
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म ”बोल राधा बोल” के लिए पप्पू यादव को बेस्ट नेगेटिव किरदार के लिये कल मुंबई में आयोजित ”ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 ” में बेस्ट नेगेटिव किरदार का अवार्ड दिया गया। पापु यादव ने बताया की साल भर मेहनत करने के बाद इस तरह से कोई सामान कोई एक कलाकार को देता है तो बहुत खुशी की बात है क्योंकि पैसा तो हर कोई कमा रहा है पर सम्मान मिलना बहुत बड़ी बात है ”ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 ” के आयोजक विजय पांडेय को तहे दिल से धन्यवाद।
मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले फिल्म अभिनेता पप्पू यादव खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,रितेश पांडेय ,अरविन्द अकेला कल्लू,समर सिंह ,आम्रपाली ,काजल राघवानी जैसे कई कलाकारों के साथ काम कर चुके है दर्जनों फिल्मों मे। कई फिल्में बन कर तैयार है पप्पू यादव की जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। आजकल पप्पू लखनऊ में खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘गॉडफादर” की शूटिंग में व्यस्त है। हमेशा सोशल काम में व्यस्त रहने वाले पप्पू अपने दर्शकों का आभार जताया है इस अवार्ड के लिए।