शिवलिंग चोरी करने वाला अभियुक्त को थाना लाइनबाजार,जौनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी का शिवलिंग व 01 नाग छत्र तांबे का बरामद
अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर मय हमराह निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उ0नि0 गिरीश कुमार मिश्रा, का0 सुधीर कुमार, का0 आनन्द कुमार द्वारा गस्त के दौरान एक अभियुक्त गुलशन कुमार पुत्र गुलाब राम नि0ग्राम फतेहसराय थाना बङेसर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक झोले एक शिवलिंग तथा एक नाग छत्र तांबा का बरामद हुआ। अभियुक्त से कङाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैने दिनांक 19/20 जनवरी 2023 की रात में एसबीआई सिविल लाइन जौनपुर के बगल के मन्दिर से शिवलिंग व नाग छत्र चोरी किया था। आज मै बेचने के लिये जा रहा था कि आपने पकङ लिया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 36/23 धारा 379/411 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गुलशन कुमार पुत्र गुलाब राम नि0ग्राम फतेहसराय थाना बङेसर जनपद गाजीपुर
बरामदगी –
चोरी की 01 शिवलिंग व एक नाग छत्र तांबा का।
गिरफ्तारी टीम —
- प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- निरीक्षक जयप्रकाश यादव, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- उ0नि0 गिरीश कुमार मिश्रा, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- का0 सुधीर कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
- का0 आनन्द कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।